प्रिंटर क्या है? ( What is Printer ?)

 Printer क्या है? What is Printer ?


Article Introduction 

जैसा की आप जानते हैं की प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है। और आज की इस आर्टिकल में हम प्रिंटर के बारे में जानेंगे । और आप भी जानना चाहते है की प्रिंटर क्या है ? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपने नॉलेज को और ज्यादा इंप्रूव करें तो चलिए आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं ।


प्रिंटर क्या है ? (What is Printer ? )

Printer एक output device है। जो computer से प्राप्त information या deta को कागज पर प्रिंट करता है जिसे हम photocopy या hardcopy कहते हैं। असल में प्रिंटर का काम ही softcopy को hardcopy मे कन्वर्ट करना ।


दोस्तो आपको तो पता ही होगा की कंप्यूटर कितनी तेजी से अपना काम करता है। और यही कारण है की computer को कितना भी कठिन काम देदो ( कठिन काम से मेरा मतलब डेटा है ) वो बहुत जल्दी से या यूं कहे तेजी से output दे देता है।


लेकिन प्रिंटर ऐसा नही कर पता है जबकि उसके अन्दर भी एक memory लगी होती है। Deta को store करने के लिए । और जिसकी वजह से वह प्रिंटिंग का काम कर पता है।


 Printer एक ऐसा output device है या एक ऐसा अति महत्वपूर्ण device है । जिसके बिना computer अधूरा सा लगता है। कही– कही पर तो बिना प्रिंटर के काम चल जाता है। लेकिन कुछ ऐसी जगह हैं जहा पर printer के बिना काम ही नही होता है। जैसे :– ऑफिस , इंटरनेट कैफे, कॉलेज आदि जगहों पर प्रिंटर जरूर होते हैं। क्योंकि उनके बिना कोई काम नही हो पाता है ।


प्रिंटर के प्रकार ( Types of printers )


          Printer को दो भागो में devide किया गया है । 

  •  इंपैक्ट प्रिंटर (Impact Printer )
  •  नॉन इंपैक्ट प्रिंटर ( Non - impact printer )


इंपैक्ट प्रिंटर (impact printer )

इंपैक्ट प्रिंटर में कागज और प्रिंटर के बीच में फिजिकली कनेक्शन होता है । फिजिकली कनेक्शन का मतलब ये है की प्रिंटर का हेड जो होता है प्रिंट करते समय कागज को छूता है। और तब जाकर डेटा को कागज पर प्रिंट करता है।

इंपैक्ट प्रिंटर में बहुत सारी प्रिंटर है। उनमें से कुछ के नाम आप नीचे देख सकते है 


  1. लाइन प्रिंटर ( Line printers )
  2. कैरेक्टर प्रिंटर ( character printer )
  3. चैन प्रिंटर ( chain printer )
  4. डेजी व्हील प्रिंटर ( Dezi while printer )


नॉन इंपैक्ट प्रिंटर ( Non impact printer )

Non impact printer Impact printer से बिलकुल उल्टा काम करता है। मतलब इन प्रिंटर में कागज और प्रिंटर के बीच कोई भी फिजिकली कनेक्शन नही होता है ये बिना कागज को टच किए प्रिंटिंग का काम करते है। इन प्रिंटर में नई तकनीक का यूज किया जाता है। जिसे लेजर लाइट , उस्मीय किरण, या रासायनिक द्रव्य का यूज होता है। नॉन इंपैक्ट प्रिंटर तीन प्रकार के होते है। 


  1. थर्मल प्रिंटर ( thermal printer )
  2. इंक जेट प्रिंटर (ink jet printer )
  3. लेजर प्रिंटर ( laser printer इस प्रिंटर को सबसे ज्यादा उसे किया जाता है )


अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करें और अगल आर्टिकल किस टॉपिक पर चाहिए कमेंट भी करें । तो मिलते है दूसरे आर्टिकल में । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ